ACP Trap News: पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा 3 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

IMG 20250523 WA0017 ACP Trap News

ACP Trap News: पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा 3 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हिण्डौन सिटी, करौली (23 मई 2025): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) करौली इकाई ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) हिण्डौन सिटी के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा को 3 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ACB मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर यह ट्रैप कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता की फर्म मैसर्स संतोष कंस्ट्रक्शन कम्पनी, नसिया कॉलोनी, गंगापुर सिटी को वर्ष 2024-25 में पीडब्ल्यूडी हिण्डौन सिटी प्रथम व द्वितीय में टेंडर के तहत 43.19 लाख रुपये के पेच रिपेयरिंग कार्य मिले थे। फर्म द्वारा 10 लाख रुपये का बिल तैयार किया गया, जिसमें से 8.35 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। शेष राशि का भुगतान कराने के नाम पर अभियंता ने 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

ACB की टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद योजना बनाकर अभियंता को गंगापुर सिटी स्थित उनके निजी आवास पर परिवादी व उसके पुत्र से 3 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत की राशि बेडरूम में डबल बेड पर चादर के ऊपर बरामद हुई।

इस कार्रवाई का नेतृत्व ACB भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज ने किया। ACB महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ACB द्वारा प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269