कांग्रेस पार्टी छोड़कर राम अवतार योगी ने राष्ट्रीय गरीब दल पार्टी का थामा दामन 

IMG 20231031 WA0201 Rajasthan Tv News
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कांग्रेस पार्टी छोड़कर राम अवतार योगी ने राष्ट्रीय गरीब दल पार्टी का थामा दामन 

राष्ट्रीय गरीब दल पार्टी (RGD) से राम अवतार योगी ने चुनाव लडेंने का किया ऐलान 

बांदीकुई:  राजस्थान में विधानसभा चुनावी बिगुल बजा चुका है। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय गरीब दल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी महेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में कांग्रेस के राम अवतार योगी ने (RGD) राष्ट्रीय गरीब दल पार्टी का दामन थामकर बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का किया ऐलान। राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय गरीब दल पार्टी ने की एंट्री, बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से राम अवतार योगी को बनाया प्रत्याशी। योगी कांग्रेस मे रह चुके हैं कई पदों पर। पार्टी के राजस्थान प्रभारी महेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से रूबरू होते बताया कि राजस्थान में पहली बार पार्टी ने एंट्री की है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रत्याशी उतारे जाएंगे और एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी की रिवाज तोडेंगे और राजस्थान में राष्ट्रीय गरीब दल पार्टी तीसरा विकल्प बनेगी।

योगी ने कहा कि राष्टीय गरीब दल पार्टी ने मुझे प्रत्यासी बनाया है। मैं कोई नेता नहीं हूं, मैं आपका का बेटा, भाई और साथी हूं। बांदीकुई में भ्रष्टाचार खत्म हो। भाईचारा कायम हो और बांदीकुई का सतत विकास हो। 

बता दें कि अभी भाजपा से भागचंद टांकडा, कांग्रेस से गजराज खटाना व बहुजन समाज पार्टी से भवानी सिंह प्रत्याशी घोषित हुए है।

रिपोर्ट: गणेश योगी- राजस्थान टीवी न्यूज़- rajasthan tv news 

default Rajasthan Tv News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269