Bandikui Dausa News: बड़ियाल को पंचायत समिति बनाने की मांग तेज़, धरने का 11वां दिन — सद्बुद्धि यज्ञ कार्यक्रम स्थगित
बड़ियाल को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति पदाधिकारी के परिवार में एक दुखद निधन होने के कारण आज प्रस्तावित सद्बुद्धि यज्ञ को स्थगित कर कल के लिए बढ़ा दिया गया।
अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने से क्षेत्र में रोष
पिछले दिनों अनशनकारियों समय सिंह बासड़ा और संतोष कटारिया की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। दोनों को अस्पताल ले जाना पड़ा, स्वास्थ्य लाभ के बाद जब वे धरना स्थल पर लौटे, तो संघर्ष समिति और क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया, लोगों में सरकार के प्रति गहरा रोष साफ दिखाई दिया।
नारी शक्ति की बड़ी भागीदारी:
आज धरना स्थल पर नारी शक्ति की मजबूत मौजूदगी ने पूरे आंदोलन को और ऊर्जा दी। महिलाओं ने ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि बड़ियाल की मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा, धरना स्थल पर उमड़ा जनसैलाब पूरे दिन धरना स्थल पर भारी जन भीड़ उमड़ती रही। आगंतुकों में सरकार के प्रति नाराज़गी स्पष्ट दिखाई दी।
संघर्ष समिति का कड़ा रुख- संघर्ष समिति अध्यक्ष सियाराम रलावता ने कहा—
“जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा। धरना निरंतर चलता रहेगा।”
सैनी समाज अध्यक्ष ताराचंद सैनी ने कहा—
“हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। सरकार को हर हाल में हमारी मांग माननी ही पड़ेगी। यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी जवाबदेही राजस्थान सरकार की होगी।” कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
बड़ियाल सरपंच छुट्टन लाल सैनी, झोपडीन सरपंच गुठल कावर, सुरेन्द्र मीणा मोटुका, पूर्व सैनिक कुलदीप सिंह राजपूत नागल, डी.सी. शास्त्री बांदीकुई, लल्लू राम, विनोद सैनी, विनोद धांधोलाई, किलान सेठ, धारा सिंह रलावता, वीरेंद्र सिंह सुधारनपाडा, हरज्ञान मोदी, सुशील गुरुजी, लक्ष्मीनारायण, कज़ोड़ बगथल, महेंद्र बालाजी, लाला पुजारी, गोपाल खटीक, गौरव प्रजापत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
