Jhalawad School case: पीपलोदी स्कूल हादसे पर डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन, मृतक छात्रों के परिवारों को राहत देने की उठाई मांग
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के गांव पीपलोदी में 25 जुलाई 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से कई मासूम छात्रों की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। हादसे के बाद लगातार राहत व मुआवजे की मांग उठ रही है।
इसी कड़ी में डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी (राजस्थान) की ओर से युवा प्रकोष्ठ के खैरथल तिजारा जिला अध्यक्ष केशव सिरोहीवाल एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन मुंडावर उपखंड कार्यालय में नायब तहसीलदार सृष्टि जैन को सौंपा गया।
ज्ञापन में विद्यालयों की जर्जर हालत पर चिंता जताते हुए हादसे के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है। सोसायटी ने मुख्यमंत्री से निम्नलिखित मांगें की हैं:
1. मृतक छात्रों के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए।
2. सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों का ₹1 करोड़ तक बीमा करवाया जाए।
3. मृतक छात्रों के आश्रितों को संविदा पर सरकारी नौकरी दी जाए।
4. घायल छात्रों को ₹10 लाख मुआवजा और नि:शुल्क बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
5. दोषी अधिकारियों व शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई हो और भवन की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए।
6. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस नीतिगत निर्णय लिए जाएं।
जिला अध्यक्ष सिरोहीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में विशेषकर अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चे पढ़ते हैं, ऐसे में इस तरह की लापरवाही अत्यंत दुखद और असहनीय है। सरकार को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के कई सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में बच्चों को न्याय दिलाने की मांग की।
राजस्थान टीवी न्यूज़ | संवाददाता – देवराज मीणा, मुंडावर