Virodh pradarshan: झालावाड़ स्कूल हादसे में न्याय की मांग को लेकर सड़क जाम, नरेश मीणा की रिहाई को लेकर गूंजा विरोध

Screenshot 20250726 131400 1 Virodh pradarshan

virodh-pradarshan: झालावाड़ स्कूल हादसे में न्याय की मांग को लेकर सड़क जाम, नरेश मीणा की रिहाई को लेकर गूंजा विरोध

सवाई माधोपुर: झालावाड़ जिले में स्कूल की छत गिरने से हुई दुखद दुर्घटना के बाद न्याय की मांग कर रहे नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को मीणापाड़ा स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर के नेतृत्व में दर्जनों किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नरेश मीणा केवल पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी सरासर अन्याय है।

प्रदर्शन के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने थाना अधिकारी वीर सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें नरेश मीणा की शीघ्र बिना शर्त रिहाई, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और स्कूल हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।

प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता और नरेश मीणा को आज शाम तक रिहा नहीं किया गया तो दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

इस दौरान पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रहा तथा स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा। करीब एक घंटे तक चले इस जाम से मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, बाद में समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक तितर-बितर हो गए।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण, किसान और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें:

1. नरेश मीणा की तत्काल रिहाई।

2. स्कूल छत गिरने की घटना की उच्च स्तरीय जांच।

3. दोषी अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई।

4. मृतक और घायलों के परिजनों को उचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता।

5. सरकारी स्कूलों की भवन स्थिति की तत्काल जांच और सुधार।

भारतीय किसान यूनियन ने स्पष्ट किया कि जब तक इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269