Crime: मिर्ची पाउडर डालकर HP गैस एजेंसी मैनेजर से सवा लाख की लूट, बदमाश फरार

IMG 20250716 WA0000 Crime

मिर्ची पाउडर डालकर HP गैस एजेंसी मैनेजर से सवा लाख की लूट, बदमाश फरार

मुंडावर, 15 जुलाई: मुंडावर कस्बे में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर सुनील यादव से बदमाशों ने मिर्ची पाउडर डालकर करीब 1.25 लाख रुपये लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, सुनील यादव पुत्र मल्लाराम यादव (निवासी गांधीनगर, सुमेर की ढाणी) रात करीब 9:30 बजे एजेंसी से सिलेंडर बिक्री की रकम लेकर अपने घर लौट रहे थे। तभी मोहन बाग के पास घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बारिश के कारण सुनील की आवाज किसी ने नहीं सुनी। किसी तरह घायल अवस्था में वह करीब 100 मीटर दूर स्थित अपने घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। नाकाबंदी करवाई गई है, लेकिन बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है।

रिपोर्ट: देवराज मीणा, मुंडावर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269