Gangapur City News Today: गंगापुर सिटी में अग्रवाल महिला सेवा समिति द्वारा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का पोस्टर विमोचन
गंगापुर सिटी – अग्रवाल महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के पोस्टर का विमोचन बद्रीनाथ मंदिर परिसर, अग्रवाल खंडेलवाल भवन ट्रस्ट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अध्यक्ष पदमा अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर 1 जून से 15 जून तक आयोजित होगा, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं के लिए विभिन्न रचनात्मक और उपयोगी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोस्टर विमोचन के अवसर पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष मोहन जी, भवन ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश जी (लाइट वाले), मिर्जापुर अध्यक्ष दुर्लभ जी, युवा संगठन अध्यक्ष सौरभ मंगल, ट्रस्ट सदस्य राजेंद्र जी, राष्ट्रीय प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग, जिला अध्यक्ष रेखा गर्ग एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। महामंत्री रीना खन्ना ने बताया कि शिविर में डांस, मेहंदी, ब्यूटीशियन, सिलाई और ढोलक जैसी विधाओं का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। मुख्य संयोजक सरोज गर्ग ने बताया कि यह शिविर समाज की सभी महिलाओं व बालिकाओं के लिए खुला है। विभिन्न विधाओं के संयोजकों में संतोष गर्ग (मेहंदी), अंजू मालधनी (डांस), अंजू जिंदल (ब्यूटीशियन), हंसा जिंदल (सिलाई) और गीता गर्ग (ढोलक) को नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जिसकी शुल्क मात्र ₹150 निर्धारित की गई है। कोषाध्यक्ष साक्षी अग्रवाल, उर्मिला मित्तल, अनीता पंसारी, शारदा आर्य, माया जिंदल और सांस्कृतिक मंत्री कृष्णा गर्ग सहित अनेक महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं।