Si Bharti update: SI भर्ती को रद्द करने की माँग को लेकर मदन मोहन राजौर का आंदोलन तेज, धमकियों के बावजूद डटे रहे
जयपुर, राजस्थान: भारतीय किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने हाल ही में एक बयान जारी कर बताया कि वे SI भर्ती 2021 को रद्द कराने की माँग को लेकर चल रहे धरने में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया, उन्हें लगातार धमकियाँ मिलने लगी हैं।
राजौर ने बताया कि प्रतिदिन दो से तीन चयनित सब-इंस्पेक्टर्स द्वारा उन्हें व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से डराया-धमकाया जा रहा है। यहां तक कि उनके परिचितों और परिवारजनों को भी निशाना बनाया जा रहा है। एक चयनित अभ्यर्थी ने तो उनकी पोस्ट पर यह तक लिख दिया, “आप मर क्यों नहीं जाते?” उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं डरने या पीछे हटने वालों में नहीं हूं। मैं जानता हूं कि मैं किस मिट्टी से बना हूं।” साथ ही उन्होंने कहा कि वो समय आने पर सभी धमकी देने वालों के नाम सार्वजनिक करेंगे। राजौर ने यह भी कहा कि यह आंदोलन व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक हित के लिए है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आदरणीय किरोड़ी लाल “बाबा” ने इस भर्ती की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे और अब हनुमान बेनीवाल, मनोज मीना व विकास विधूड़ी जैसे नेता इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। मदन मोहन राजौर ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस न्यायपूर्ण लड़ाई में डटे रहें और किसी भी प्रकार के दबाव में ना आएं। उनका कहना है कि अब वे और अधिक मजबूती के साथ इस आंदोलन का हिस्सा बने रहेंगे।