Rajasthan: शिक्षा के मंदिर में हुआ मर्यादाओं का उल्लंघन
गंगापुर सिटी: वजीरपुर-राजकीय कन्या महाविद्यालय वजीरपुर नोडल अधिकारी रमेशचन्द वैरवा एवं नोडल प्राचार्य द्वारा कॉलेज की मर्यादा भंग करने तथा छात्राओं के साथ बाहरी लड़कों को डान्स करवाने के विषय में मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन ।
शनिवार को महिला दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय वज़ीरपुर के नोडल अधिकारी द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत ग्रामीण व भोली भाली छात्राओं को सामूहिक रूप से नचाया गया और महाविद्यालय शिक्षा की मर्यादा को तार तार करते हुये छात्राओं की कॉलेज में बाहरी लड़कों ने छात्राओं के साथ फूहण डान्स किया जिससे आस पास गांवों के अभिभावक जनों में भारी रोष है। यही नहीं छात्राओं के साथ किये हुए डान्स को फ़ेसबुक और सोशल मीडिया पर डाल कर महाविद्यालय की शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। इस प्रकार गन्दे गानो पर फ़ूहण सामूहिक नृत्य करवाने से छात्राओं के परिवार जनों को भारी पीड़ा हुई है और छात्राओं को बदनाम करने की कोशिश की गई है। शनिवार को महिला दिवस के उपलक्ष कन्या महाविद्यालय वजीरपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की नोडल प्राचार्य डा० सुमित्रा मीना भी खुद उपस्थित थी जिनके आँखो देखे नोडल अधिकारी डा0 रमेशचन्द बैरवा ने महाविद्यालय की गरिमा को व मर्यादाओं को तार तार करते हैं लड़कियों के साथ में बाहरी लड़कों के साथ गुलाल लगाकर डान्स किया जिस पर छात्राओं के अभिभावकों गणों में भारी आक्रोश है । दुख का विषय यह भी है कि यह कार्य राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के नोडल प्राचार्य की उपस्थिति में नोडल अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद बैरवा द्वारा सरेआम महाविद्यालय गरिमा की अनदेखी करते हुए यह कार्य किया गया । अतःज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि महाविद्यालय में अमर्यादित वह अनुशासनहीन कार्य करने वाले नोडल अधिकारी व नोडल प्राचार्य के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए इनको तत्काल प्रभाव से राजकीय महाविद्यालय वजीरपुर और गंगापुरसिरी से हटवाया जावे और इनके विरुद्ध नितप्रति अशोभनीय कार्य करने के विषय में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की कृपा करें जिससे महाविद्यालय की गरिमा बनी रह सके और छात्राओं को सुरक्षित अध्ययन अध्यापन की सुविधा मिल सके और छात्राएँ सुरक्षित रह सकें। महोदय सबसे ज़्यादा दुख का विषय तो यह है कि छात्राओं के साथ बाहरी लड़के डान्स कर रहे थे जो किसी भी दृष्टि से शोभनीय व सहन करने योग्य नहीं है कन्या महाविद्यालय में इस प्रकार बाहरी लड़को का आना ख़ुद प्राचार्य तथा सुमित्रा मीणा एवं अन्य सहायक
आचार्य उर्मिला मीणा का नाचना बहुत ही गंभीर विषय है पहले भी इस प्रकार के कार्य नोडल अधिकारी द्वारा किया जाता रहा है। छात्राओं के साथ लड़कों का डान्स करना घोर अनुशासनहीनता व प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी की लापरवाही का प्रतीक है अतः इस विषय में शीघ्र ही ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई करवाने की कृपा करें अविलम्ब कार्यवाही के अभाव में व्यापक आन्दोलन करना पड़ेगा ।
समस्त आम नागरिक: वजीरपुर बड़ौदा बडोंली खण्डीप सेवाड़ा बगलाई पीलोदा आदि