Jaipur Rajasthan: RUHS में B.Sc नर्सिंग प्रवेश को लेकर विद्यार्थी परिषद का आंदोलन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में B.Sc नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्रों ने आंदोलन किया।
ABVP के प्रदेश सह मंत्री शुभेंद्र सिंह निर्वाण ने कहा कि NEET के माध्यम से B.Sc नर्सिंग में प्रवेश का निर्णय अंतिम समय में लिया गया, जिससे छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला। इससे उनके द्वारा की गई पूर्व तैयारी व्यर्थ हो गई, जो छात्र हितों के खिलाफ है।
राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विष्णु कुमार मीणा ने मांग की कि इस निर्णय को अगले सत्र से लागू किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को तैयारी का उचित अवसर मिल सके और उनके भविष्य के साथ अन्याय न हो।
राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई सचिव धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को स्थगित करना चाहिए और इसे अगले सत्र से लागू करना चाहिए, ताकि किसी भी छात्र का भविष्य प्रभावित न हो।
आंदोलन को RUHS प्रशासन के आश्वासन के पश्चात कि एक दिन के लिए स्थगित किया गया।
राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई सचिव धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि एक दिन के अंदर उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर महानगर सहमंत्री निहाल बुडली,राहुल शर्मा ,देवेश दाधीच,लक्ष्मीकांत राजपुरोहित, हर्ष तिवारी एवं सिद्धार्थ पाटीदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।