Meena Samaj Mahapanchayat: समाज सुधार के अहम बिंदुओं पर लगी सुप्रीम कोर्ट की महोर

IMG 20250223 WA0000 Meena Samaj Mahapanchayat

Meena Samaj Mahapanchayat: समाज सुधार के अहम बिंदुओं पर लगी सुप्रीम कोर्ट की महोर

श्री महावीर जी मीना सुप्रिम कोर्ट श्री महावीर जी में समाज सुधार को लेकर महापंचायत का आयोजन सभापति पांचूलाल मीना एव /सचिव श्री कुंजीलाल मीना (बिनेगा ) मंच संचालक रामहंस गुरुजी व क्षेत्रीय पांच गांव के सानिध्य में हुई जिसमे समाज सुधार एव समाज में एकरुपता व कुरीतियों पर पाबंदी के लिए निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को लागू किया, जिसमे प्रमुख रूप से समाज हित में वक्ताओं में धौलपुर से किशन सिंह मीना (काकरेट) जिला अध्यक्ष मीना महासभा धौलपुर,,,श्री अमरसिंह मीना ex थानेदार,,बाडी,,वरिष्ठ पत्रकार एवं यूनाइटेड इंडियन जनरलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, कुंजीलाल मीना,विक्रम जी वरदाला मदन मोहन रजोर,Ex कस्टम अधिकारी जगदीश राबत जी कासोटी ,,दिनेश मीना विजोली, डॉक्टर बृजलाल मीणा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी मीणा महासभा, सचिन रामचरण मीणा पहाड़ी, देवी सिंह सरपंच, केदार सरपंच सोप, रामदयाल वीडियो भिलापाडा, शंकर लाल पूर्व थानेदार नादोती, रामकेश पटेल रोसी, एंटी करप्शन जिला संयोजक बीना देवी आदि

 आदिवासी मीना समाज सुधार महापंचायत मीन भगवान प्रांगण श्री भागवत जी मैं निर्णायक नियम प्रस्तावित किए गए और पालन हेतु प्रत्येक गांव के पटेलों को जिम्मेदारी सौंपी। पंचायत द्वारा बनाए गए बिंदुवार नियम 

1. सभी प्रकार के नशे पर पाबंदी जुआ सट्टा, तास,स्मैक,दारू,मांस, चरस गांजा भांग आदि ।

2. जो गांवों में दारू के ठेके खुल रहे हैं सरकार से मान्यता प्राप्त है ये 31 मार्च तक चालू रहेंगे | बाकी जो भी अवैध रूप से खुल रहे हैं पूरी तरीके से बंद रहेंगे ।

3. गोद भराई पर पूर्ण पाबंदी ।

4. जन्मदिन पर पूर्ण पाबंदी ।

5. टीका पूरी तरह बंद । ( केवल लगन रहेगी )

6. बच्ची को देखने लड़का, लड़के की मां और केवल एक महिला ही जाएगी। ( लड़की के घर पर नहीं जाना हैं किसी रिश्तेदार या अन्य परिचित की जगह पर जाकर लड़की देख सकते हैं )

7. बारात दिन में जाएगी । तथा स्टेज प्रोग्राम बंद किए जाएंगे ।

8. दहेज का कोई प्रदर्शन नहीं करेगा। 

( ₹1100 लग्न और ₹1100 थड़ा में देंगे। और केवल 3 वेश देंगे।

9 डीजे शादी में बंद रहेगा घर पर दो स्पीकर लगन के दिन से लगा सकते हैं ।

10. मृत्यु के दिन पियर पक्ष एक लुगड़ी या एक धोती से जा सकते हैं । अन्य कोई रिश्तेदार कपड़े नहीं ले जाएगा। 

11. भजनों पर डीजे नहीं बजेंगे। ट्रैक्टर जुगाड़ में भी भूपर नहीं बजेंगे।

12. भात में केवल पेट फेरानी होगी ।

13. महिलाओं द्वारा अश्लील प्रदर्शन और गाने सोशल मीडिया पर नहीं डाले जाएंगे ।

14. भैया दूज पूर्णतया बंद ।

15. शादी या अन्य प्रोग्राम का निमंत्रण केवल व्हाट्सएप पर दिया जाएगा या फोन कॉल करके बताया जाएगा। 

16. नुक्ता कुटुंब तक सीमित रहेगा। 

17. बच्ची को लड़का छोड़ता है तो समाज कभी भी उससे अपनी लड़की की शादी नहीं करेगा। यदि लड़के की गलती नहीं है तो लड़का और लड़की दोनों पर यह नियम लागू रहेगा।

18. आतिशबाजी शादी में बंद रहेगी। 

19. धार्मिक यात्रा में डीजे बंद रहेगा।

20. बेटी पक्ष वाले मिलनी करने के लिए सगाई के दिन या बाद में भी जा सकते हैं। लग्न में केवल 5 बच्चे ही जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269